Bihar: 29947 करोड़ की लागत से औरंगाबाद में बनेगा पावर प्लांट, PM मोदी बिहार को देंगे बड़ी सौगात

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी बिहार दौरे के दौरान राज्य को सिर्फ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की ही सौगात नहीं देंगे. बल्कि बिहार को 1500 मेगावाट के पावर प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे. इस बात की जानकारी खुद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी है.

By Prashant Tiwari | May 18, 2025 7:12 PM
an image

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी बिहार दौरा राज्य के लिए बेहद खास होने जा रहा है. क्योंकि प्रधानमंत्री अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान बिहार को अरबों नहीं खरबों की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के साथ ही जनसभा को संबोधित कर सकते हैं.

30 मई को करेंगे शिलान्यास

इसके अलावा वह 30 मई को रोहतास के विक्रमगंज में अपनी जनसभा के दौरान औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 29947.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. इस प्लांट के बनने के बाद इससे राज्य को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी. यह प्लांट एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र होगा. बिक्रमगंज में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम में दिल्ली वापस लौट जाएंगे. 

1216 करोड़ की लागत से बना है पटना का नया टर्मिनल 

राजधानी पटना का जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट  का नया टर्मिनल भवन यात्रियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है. इसे बनाने में करीब 1216 करोड़ रुपये की लागत आई है. टर्मिनल की  दीवारों को मधुबनी पेंटिंग और अन्य तरह की पेंटिंग से सजाया गया है.  डिप्टी सीएम ने बताया कि पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 65150 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो मौजूदा टर्मिनल से काफी बड़ा है. इसके चालू होने पर उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 और यात्री क्षमता 25 लाख से एक करोड़ तक पहुंच जाएगी.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में बनेंगे 10 नए और एयरपोर्ट 

केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार में जो 10 नए एयरपोर्ट बनने हैं, उनमें से मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर, सहरसा और मुंगेर में बनने वाले छह एयरपोर्ट की निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इन हवाई अड्डों के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की दो टीमें 22 से 27 मई तक बिहार के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे इन प्रस्तावित स्थलों पर जाकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले तीन घंटे के दौरान तबाही मचाएगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version