पटना. देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिये लॉकडाउन लागू किया गया है. यह लॉकडाउन तीन मई तक रहेगा. अब लॉकडाउन में सभी काम लोगों को अपने घरों से ही करना है. इन सब के बीच कुछ ऐसे भी जरूरी काम हैं जो कई दिनों से पेंडिंग पड़ा हुआ था. इनमें से एक जरूरी काम आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जानकारी अपडेट करना भी है. आप अगर हाल ही में अपना शहर बदला है और आप अपने आधार कार्ड में पता बदलना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. बता दें कि आधार कार्ड में पता बदलवाने के लिये लोगों को UIDAI ने एक महत्तवपूर्ण सुविधा प्रदान की है, जिससे अब घर बैठे ही ऑनलाइन अपने आधार कार्ड का पता बदलवा सकते हैं. अब लोगों को आधार कार्ड में पता बदलवाने के लिये लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. UIDAI ने एक ट्वीट कर आधार कार्ड धारकों को यह जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि घर बैठे बिना किसी शुल्क के आधार कार्ड का पता कैसे बदला जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें