कुम्भ नहाने गई आमस की महिला लापता, घरवालों से नहीं हो पा रहा संपर्क

Mahakumbh: आमस प्रखंड क्षेत्र के मुंगराइन गांव से कुम्भ नहाने गई मुंगराइन निवासी विजय सिंह की पत्नी 67 वर्षीय जैमंती देवी लापता बताई जा रही है.

By Prashant Tiwari | January 29, 2025 9:37 PM
an image

आमस प्रखंड क्षेत्र के मुंगराइन गांव से कुम्भ नहाने गई मुंगराइन निवासी विजय सिंह की पत्नी 67 वर्षीय जैमंती देवी लापता बताई जाती है. 24 घंटा गुजर जाने के बावजूद पता नहीं चलने से घर के लोग काफी चिंतित हैं. चचेरे देवर उपेन्द्र सिंह ने बताया कि अपने पड़ोसी विनोद सिंह व उनकी पत्नी कमली देवी के साथ जैमंती कुम्भ नहाने सोमवार को गया से कुम्भ जानेवाली ट्रेन पर सवार होकर गई थी. प्राप्त सूचना के अनुसार नहाने के बाद से जैमंती लापता हैं.बताया जाता है कि साथ गए लोगों से भी अब फोन पर बात नहीं हो रही है. जिससे घर के लोग काफ़ी परेशान हैं.इधर दो दिनों से लगातार जीटी रोड पर भीषण जाम होने से परिजन वहां जा भी नहीं पा रहे हैं.

प्रयागराज में हादसे के बाद से ही परिजन परेशान

वहीं, मौनी अमावस्या पर्व पर बुधवार को महाकुंभ में हुए हादसे के बाद परिजन और परेशान हो गए हैं. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन योगी सरकार की प्री प्लांड तैयारियों और अधिकारियों की सक्रियता ने इसे सीमित कर दिया. यहां आए साधु, संतों और श्रद्धालुओं ने योगी सरकार द्वारा यहां की गई व्यवस्थाओं और सुविधाओं को लेकर यह प्रतिक्रिया दी. उनका कहना है कि महाकुंभ में योगी सरकार ने बहुत बेहतर व्यवस्था की है, अगर ऐसा न होता, तो बुधवार को हुआ हादसा और बड़ा हो सकता था.

पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे सीएम योगी

योगी सरकार, मेला प्रशासन और मेला पुलिस की सजगता और सक्रियता ने इस हादसे को सीमित कर दिया. खुद सीएम योगी इस घटना की पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे. घटना की सूचना मिलते ही सीएम योगी ने अधिकारियों से अपडेट लिया और तड़के ही अपने सरकारी आवास पर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार की सक्रियता ने महाकुंभ में टाला बड़ा हादसा, प्रत्यक्षदर्शी बोले- आंखों के सामने तांडव कर रही थी मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version