ABVP ने पटना विश्वविद्यालय परिसर में भारत को G20 का अध्यक्षता मिलने पर किया पोस्टर विमोचन, कहा ये..

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना द्वारा पटना विश्वविद्यालय परिसर में भारत को G20 का अध्यक्षता मिलने पर पोस्टर विमोचन किया गया. इस दौरान सैकड़ों छात्र मौजूद रहे. ABVP के सदस्यों ने कहा ये गर्व की बात है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2022 1:50 PM
an image

पटना. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना द्वारा पटना विश्वविद्यालय परिसर में भारत को G20 का अध्यक्षता मिलने पर पोस्टर विमोचन किया गया. इस अवसर पर अभाविप के विभाग संयोजक विक्की साह ने कहा कि आज हम सभी भारतवासियों के लिए यह गौरव का क्षण है.

तीन विकसित देश और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं होंगी शामिल

विक्की साह ने बताया कि अध्यक्षता के दौरान भारत, इंडोनेशिया और गठबंधन ट्रोइका का गठन होगा. यह पहली बार होगा जब ट्रोइका में तीन विकसित देश और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएँ शामिल होंगी, जो उन्हें वैश्विक शक्तियों के मध्य प्रतिशत प्रदान करती हैं.वहीं, ट्रोइका, G20 के शीर्ष समूह को संदर्भित करता है जिसमें वर्तमान, पिछले और आगामी राष्ट्रपति पद वाले देश (इंडोनेशिया, भारत और लक्ष्य) शामिल हैं.

यह गर्व की बात है- अभाविप

वहीं, अभाविप प्रदेश कार्यसमित के सदस्य रौशन कुमार ने बताया कि आजादी के इस अमृत काल में देश के सामने यह बहुत बड़ा अवसर आया है. ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है, गौरव बढ़ाने वाली बात है. आज जब भारत जी20 की अध्यक्षता करने जा रहा है तो ये आयोजन हमारे लिए 130 करोड़ भारतीयों की शक्ति और सामर्थ्य का प्रतिनिधित्व है. इस पोस्टर विमोचन के मौके पर अभाविप सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इंडोनेशिया में आयोजन कराया गया था जी-20 सम्मेलन

बता दें कि जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी मोदी दुनिया के नेताओं के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण, डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर मुलाकात किए. जी-20 सम्मेलन इंडोनेशिया में आयोजन कराया गया था. यहां पीएम मोदी की मुलाकात विश्व के कई बड़े नेताओं से हुई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version