64 साल बाद बिहार को मिलेगा होमियोपैथी का मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान

बिहार : विश्व होमियोपैथी दिवस के मौके पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लोगों को बताया कि जल्द ही राज्य को 64 साल बाद 200 बेड का एक आधुनिक मेडिकल कॉलेज और होमियोपैथी अस्पताल मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसका उद्धाटन भी इसी साल होगा.

By Prashant Tiwari | April 10, 2025 5:19 PM
an image

बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए राज्य की नीतीश सरकार लगातार कई परियोजनाओं का ऐलान कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को विश्व होमियोपैथी दिवस के मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण बिहार में जल्द ही नए होमियोपैथी कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि यह संस्थान इसी साल शुरू भी हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 64 साल बाद राज्य में होमियोपैथी कॉलेज की स्थापना होने जा रही है. 

मुजफ्फरपुर में 121 करोड़ की लागत से बन रहा होमियोपैथी अस्पताल : मंगल पांडेय  

मंत्री ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि 121 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर में 200 बेड का एक आधुनिक होमियोपैथी अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसका उद्घाटन भी जल्द किया जाएगा. अब तक यह राज्य का एकमात्र सरकारी होमियोपैथी अस्पताल है. बिहार के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए नई योजनाएं चलाई जा रही हैं.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पटना के अस्पताल में हर रोज आते हैं 200 मरीज 

उन्होंने कहा की एलोपैथी के बाद यदि किसी चिकित्सा पद्धति की समाज में सर्वाधिक स्वीकार्यता है, तो वह होमियोपैथी है. यह किफायती होने के साथ ही प्रभावी भी है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का इस पर सहज विश्वास होता है. मंत्री ने बताया कि पटना के कदमकुआं स्थित 10 बेड वाले होमियोपैथी अस्पताल में रोजाना लगभग 200 मरीज इलाज के लिए आते हैं. राज्य में इस वर्ष जनवरी में 2901 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है, जिनमें से 951 होमियोपैथी चिकित्सक शामिल हैं. 

इसे भी पढ़ें : प्रेमी से शादी करने के लिए बिहार से एमपी पहुंची 10वीं की छात्रा, बॉयफ्रेंड बोला- नाबालिग हो घर जाओ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version