गोपालगंज : रसोईया की मौत के बाद स्कूल नहीं जा रहे टीचर, चार दिनों से पढ़ाई बंद

गोपालगंज : जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरिधरपट्टी में रसोईया की मौत के बाद से ही स्कूल में पढ़ाई बंद है. रसोईया की मौत के बाद उपजे गुस्से की वजह से एक भी शिक्षक डर की वजह से स्कूल नहीं जा रहे हैं.

By Prashant Tiwari | April 16, 2025 9:56 PM
an image

गोपालगंज जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरिधरपट्टी में रसोईया की मौत होने के बाद चार दिनों से विद्यालय का संचालन बंद है. जिसके कारण कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सैकड़ों छात्रों का पठन-पाठन बाधित हो गया है. रसोईया की मौत के बाद परिजन व ग्रामीणों में उपजे आक्रोश के कारण एक भी शिक्षक भयवश विद्यालय नहीं जा रहे और सभी शिक्षक बीआरसी में ही डेरा डाले हुए हैं. 

कभी भी गिरफ्तार हो सकता है प्रभारी एचएम

उधर रसोईया अमला देवी की मौत मामले में उसके पति धर्मदेव उरांव के आवेदन पर प्रभारी एचएम ओमप्रकाश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उनकी परेशानी बढ़ गयी है. बताया जाता है कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस एचएम की कभी भी गिरफ्तारी कर सकती है. विद्यालय बंद के रहने के संदर्भ में प्रभारी बीईओ नागेंद्र चौधरी ने बताया कि गुरुवार से विद्यालय का संचालन नियमित कर दिया जायेगा. बुधवार को डीपीएम एमडीएम पंकज कुमार सिंह एवं एमडीएम प्रभारी विनोद कुमार राम के साथ वे विद्यालय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया गया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वरीय शिक्षक को मिली स्कूल के संचालन की जिम्मेदारी

मृतका रसोईया के परिजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि से इस संदर्भ में बात की गयी. बातचीत सकारात्मक रही और अशांति एवं असुरक्षा जैसी कोई बात नहीं देखी गयी. एचएम पर प्राथमिकी दर्ज होने के संदर्भ में बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. विद्यालय संचालन हेतु तत्काल रूप से वरीय शिक्षक अजय कुमार सिंह को प्रभार दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : गया मेट्रो को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, मंत्री ने बताया शहर में कब से शुरु होगा मेट्रोलाइन का काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version