सहरसा: पत्नी से झगड़े के बाद ट्रेनी ASI ने जहर खाकर दी जान, मंगलवार को घर आया था जवान
सहरसा: जिले के शिवपुरी वार्ड नंबर 5 में रहने वाले एक पुलिस के जवान ने पत्नी से झगड़े के बाद जहर खाकर जान दे दी. मृतक के भाई ने बताया कि मृतक जवान का पिछले दिनों एएसआई के पद पर प्रमोशन हुआ था और वह भीमनगर में ट्रेनिंग ले रहा था.
By Prashant Tiwari | June 11, 2025 7:02 PM
सहरसा, दीपांकर श्रीवास्तव: सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नंबर 5 में बिहार पुलिस के जवान अशोक भगत के घरेलू विवाद में जहर खाकर जान देने का मामला सामने आया है. मृतक जवान अशोक भगत पिता पवन भगत वैशाली जिला में पदस्थापित था. मृतक के भाई उमेश भगत ने बताया कि पुलिस जवान अशोक भगत का प्रमोशन एएसआई में हुआ था. जिसकी ट्रेनिंग भीमनगर में चल रही थी.
मंगलवार को घर आया था मृतक पुलिस का जवान
अशोक मंगलवार को घर आया था. बुधवार की दोपहर में पति-पत्नी में विवाद हो गया. जिसके कारण छोटे भाई ओमप्रकाश से भी अशोक का विवाद हो गया. दोपहर में अशोक बैग व बाइक लेकर घर से निकला. घर के लोगों ने समझा कि अशोक ट्रेनिंग में भीमनगर जा रहा है. करीब एक घंटे के बाद सूचना मिली कि अशोक सुखासन मंदिर में सोया हुआ है. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और अशोक को आनन-फानन में सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है. वहीं सूचना पर मधेपुरा गम्हरिया से पहुंचे अशोक के ससुराल पक्ष द्वारा साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया गया. मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में जहर खाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. एफएसएल टीम को बुलाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा. सदर थाना द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.