बिहार : वक्फ कानून में संशोधन के विरोध में देश के तमाम मुस्लिम संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिल के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुधवार को राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके में धरना प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए. धरना प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव ने मुस्लिम समाज के नेताओं को यकीन दिलाया कि राजद वक्फ कानून के साथ है और इसमें संशोधन का पूरी तरह से विरोध करेगी. लालू और तेजस्वी के समर्थन के ऐलान के तुरंत बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और मुस्लिम नेताओं को समर्थन देने का ऐलान किया.
पीके ने किया था इफ्तार का आयोजन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के धरना प्रदर्शन का पीके ने पूरी तरह से समर्थन किया है. बता दें कि पिछले दिनों पीके ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. उस दौरान उन्होंने वक्फ बिल पर अपना स्टैंड साफ किया था और कहा था कि अगर मुस्लिम समाज की भावनाओं के विपरीत कोई कानून बनाया जा रहा है तो यह उचित नहीं है. वक्फ बिल पर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पीके ने यह भी कहा था कि अगर नीतीश कुमार चाह लेते तो यह कानून नहीं बनता. बीजेपी तो वहीं कर रही है जो उनका अपना एजेंडा है.
विधानसभा चुनाव में 40 सीट मुसलमानों को देंगे पीके
जन सुराज की स्थापना के दौरान ही प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार के मुसलमानों की हालत बेहद खराब है. जो इनके वोट की राजनीति करते हैं वह इनके विकास के लिए कुछ नहीं करते. उपचुनाव के दौरान पीके ने कहा था कि वह 2025 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 243 में से 40 सीटों पर मुसलमानों को टिकट देंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नागपुरिया कानून लागू नहीं होने देंगे – तेजस्वी
धरना प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान तेजस्वी ने कहा कि आप सभी को हम यह उम्मीद दिलाते हैं कि हम लोग हमेशा आपके साथ खड़े हैं. आप अगर एक कदम चलेंगे तो हम चार कदम चलेंगे. अगर एक होकर हम लड़े तो इंशा-अल्लाह हमारी जीत तय है. हम संविधान को बचाने का काम करें. किसी भी कीमत पर नागपुरिया कानून को लागू नहीं होने देंगे. देश में संविधान, लोकतंत्र और भाईचारे को बचाने का काम करेंगे. आज मुसलमान बहाना है.कल हो सकता है कि सिख धर्म या चर्चों पर प्रहार किया जाएगा. इनकी साजिश देश को तोड़ने की है. आपकी जमीन को हथियाने की जो लोग कोशिश कर रहे हैं. जो लोग वक्फ को कंट्रोल करना चाहते हैं, कुछ अधिकारियों के हाथ में सौंपना चाहते हैं तो तो यह हम लोगों को कबूल नहीं है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा, ‘मुझे खुशी है और गर्व है कि लालू जी का खून मेरे अंदर है. आज किडनी का ऑपरेशन हुआ, हार्ट का ऑपरेशन हुआ लालू जी बीमार अवस्था में हैं लेकिन वो आपका समर्थन करने यहां आए हैं.
इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले को रेलखंड की सौगात देंगे PM मोदी, 29 मार्च को परियोजना पर लगेगी अंतिम मुहर