Bihar Politics: लालू के बाद तेजस्वी ने सीएम नीतीश को लेकर दिया विवादित बयान, बिहार में मचा बवाल 

Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर विवादित बयान दिया है.

By Prashant Tiwari | December 18, 2024 8:26 PM
an image

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद से ही प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है. 

तेजस्वी यादव के बिगड़े बोल 

तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि 𝟏𝟓 दिन में अनेक बार अपनी यात्रा का नाम बदलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब प्रगति नहीं, बल्कि अलविदा यात्रा पर हैं. आज तक किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी ही जनता से संवाद करने के लिए 𝟐 अरब 𝟐𝟓 करोड़ 𝟕𝟖 लाख रुपए फिजूल खर्च नहीं किए हैं. 

तेजस्वी राजनीति के निचले स्तर तक पहुंच गए: विजय सिन्हा 

तेजस्वी के इस बयान के बाद बिहार भाजपा ने जोरदार  भी पलटवार किया है. बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा कि तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और वह एक ऐसे पद पर बैठे हैं, जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए इस तरह की भाषा अशोभनीय है. यह उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है. तेजस्वी यादव राजनीति के निचले स्तर तक पहुंच गए हैं. 

लालू यादव ने दिया था विवादित बयान

तेजस्वी यादव का यह बयान उस समय आया है जब उनके पिता लालू यादव के विवादित बोल पर पहले से ही घमासान मचा हुआ है. बता दें कि पिछले दिनों लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह पहले आंख सेंक लें बाद में सरकार बनाएंगे. 

इसे भी पढ़ें: Patna: 30 हजार करोड़ के निवेश के लिए बिहार तैयार, इस दिन होगा बिहार बिजनेस कनेक्ट का आगाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version