अमित शाह से मुलाकात के बाद वक्फ बिल पर समर्थन का ऐलान,  JDU और लोजपा ने सांसदों को जारी किया व्हीप  

बिहार : मंगलवार को जदयू के दो बड़े नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद वक्फ संसोधन बिल पर सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया. इसके बाद पार्टी के मुख्य सचेतक एवं सुपौल के सांसद दिलेश्वर कमैत ने जेडीयू सांसदों को लिए व्हीप जारी कर दिया.

By Prashant Tiwari | April 1, 2025 7:39 PM
an image

केंद्र की एनडीए सरकार की बड़ी सहयोगी पार्टी जदयू ने वक्फ संशोधन विधेयक पर अपना समर्थन देने की घोषणा की है. मंगलवार को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने गृह मंत्री को अपनी पार्टी की राय से अवगत करा दिया है.

दिलेश्वर कमैत ने जारी किया व्हीप  

पार्टी के मुख्य सचेतक एवं सुपौल के सांसद दिलेश्वर कमैत ने कहा कि जदयू न केवल संसद में सरकार के द्वारा लाये गये वक्फ कानून को समर्थन करेगा बल्कि दो से चार अप्रैल तक अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रह कर सरकार के विधेयक को समर्थन दिये जाने का निर्देश भी दिया है. इसके लिए पार्टी के मुख्य सचेतक कमैत ने व्हीप जारी कर सभी सांसदों को दो से चार अप्रैल तक सदन में मौजूद रहने को कहा है. पार्टी संसदीय दल के नेता कमैत ने कहा कि वक्फ कानून अल्पसंख्यकों के हित में है. वहीं, लोजपा ने भी अपने सांसदों को व्हीप जारी कर संसद में मौजूद रहने और वोटिंग के समय सरकार के पक्ष में वोट करने का आदेश दिया है.

जदयू को कांग्रेस के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं : ललन सिंह

इधर, जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू को अल्पसंख्यकों के हितों में काम करने के लिए कांग्रेस के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान पर सबसे अधिक काम करने वाले देश और राज्य के इकलौते नेता हैं. श्री सिंह ने कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी. कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार में, देश में कितने साल तक शासन किया. वह बताये कि मुसलमानों के लिए उसने क्या किया. सिंह ने कहा कि भागलपुर का दंगा, जिसमें हजारों मुसलमानों की हत्या हुई, कांग्रेस के शासनकाल में हुआ. नीतीश कुमार ने सभी दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाया. वहीं बेवा को अभी भी पेंशन दे रहे हैं. सिंह ने कहा कि सेकुलरिज्म कांग्रेस के लिए सिर्फ नारा है. वह वोट की राजनीति कर रही है, जबकि नीतीश कुमार काम करते हैं. उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस के जयराम रमेश के सर्टिफकेट की जरूरत न तो नीतीश कुमार को है और न ही जदयू को.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यदि पहले कोई बात हो चुकी है तो उस पर वक्फ बिल से कोई आंच नहीं आये: संजय झा

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने संसद में पेश किये जाने वाले वक्फ संशोधन बिल के बारे में मंगलवार को पत्रकारों से कहा है कि इसमें पहले भी 2013 में सुधार हुये हैं. जेपीसी में शामिल हमारी पार्टी के सदस्यों ने अपना सुझाव दिया है कि यदि पहले कोई बात हो चुकी है तो उस पर कोई आंच नहीं आये. मुझे लगता है कि सरकार और कमिटी जरूर इसका ध्यान रखेगी.

इसे भी पढ़ें : पति के सामने मौत के आगोश में समा रही थी पत्नी, बचाने की कोशिश में दोनों की गई जान

इसे भी पढ़ें : IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा मोदी सरकार ने किया मंजूर, लेडी सिंघम के नाम से हैं मशहूर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version