केंद्र की एनडीए सरकार की बड़ी सहयोगी पार्टी जदयू ने वक्फ संशोधन विधेयक पर अपना समर्थन देने की घोषणा की है. मंगलवार को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने गृह मंत्री को अपनी पार्टी की राय से अवगत करा दिया है.
JD(U) issues 3 line whip to all its MPs of Lok Sabha to be present in the House on April 2 and support the government's stand pic.twitter.com/80uaEJhL7G
— ANI (@ANI) April 1, 2025
दिलेश्वर कमैत ने जारी किया व्हीप
पार्टी के मुख्य सचेतक एवं सुपौल के सांसद दिलेश्वर कमैत ने कहा कि जदयू न केवल संसद में सरकार के द्वारा लाये गये वक्फ कानून को समर्थन करेगा बल्कि दो से चार अप्रैल तक अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रह कर सरकार के विधेयक को समर्थन दिये जाने का निर्देश भी दिया है. इसके लिए पार्टी के मुख्य सचेतक कमैत ने व्हीप जारी कर सभी सांसदों को दो से चार अप्रैल तक सदन में मौजूद रहने को कहा है. पार्टी संसदीय दल के नेता कमैत ने कहा कि वक्फ कानून अल्पसंख्यकों के हित में है. वहीं, लोजपा ने भी अपने सांसदों को व्हीप जारी कर संसद में मौजूद रहने और वोटिंग के समय सरकार के पक्ष में वोट करने का आदेश दिया है.
जदयू को कांग्रेस के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं : ललन सिंह
इधर, जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू को अल्पसंख्यकों के हितों में काम करने के लिए कांग्रेस के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान पर सबसे अधिक काम करने वाले देश और राज्य के इकलौते नेता हैं. श्री सिंह ने कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी. कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार में, देश में कितने साल तक शासन किया. वह बताये कि मुसलमानों के लिए उसने क्या किया. सिंह ने कहा कि भागलपुर का दंगा, जिसमें हजारों मुसलमानों की हत्या हुई, कांग्रेस के शासनकाल में हुआ. नीतीश कुमार ने सभी दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाया. वहीं बेवा को अभी भी पेंशन दे रहे हैं. सिंह ने कहा कि सेकुलरिज्म कांग्रेस के लिए सिर्फ नारा है. वह वोट की राजनीति कर रही है, जबकि नीतीश कुमार काम करते हैं. उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस के जयराम रमेश के सर्टिफकेट की जरूरत न तो नीतीश कुमार को है और न ही जदयू को.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यदि पहले कोई बात हो चुकी है तो उस पर वक्फ बिल से कोई आंच नहीं आये: संजय झा
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने संसद में पेश किये जाने वाले वक्फ संशोधन बिल के बारे में मंगलवार को पत्रकारों से कहा है कि इसमें पहले भी 2013 में सुधार हुये हैं. जेपीसी में शामिल हमारी पार्टी के सदस्यों ने अपना सुझाव दिया है कि यदि पहले कोई बात हो चुकी है तो उस पर कोई आंच नहीं आये. मुझे लगता है कि सरकार और कमिटी जरूर इसका ध्यान रखेगी.
इसे भी पढ़ें : पति के सामने मौत के आगोश में समा रही थी पत्नी, बचाने की कोशिश में दोनों की गई जान
इसे भी पढ़ें : IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा मोदी सरकार ने किया मंजूर, लेडी सिंघम के नाम से हैं मशहूर
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट