पूर्णिया में किशोरी की हत्या, परिजनों ने शव के साथ किया उग्र प्रदर्शन

पूर्णिया: जिले में एक 14 वर्षीय किशोरी की हत्या के बाद परिजनों ने उसके शव को रखकर सड़क और रेल मार्ग को जाम कर दिया.

By Prashant Tiwari | February 13, 2025 8:07 PM
an image

जिले के रघुवंशनगर थानाक्षेत्र में दुष्कर्म के बाद 14 वर्षीय किशोरी की हत्या को लेकर गुरुवार को जनाक्रोश भड़क उठा. उग्र भीड़ ने रेल एवं सड़क मार्ग को घंटो अवरुद्ध कर नारेबाजी की. दोपहर एक बजे पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के मौके पर पहुंचने एवं कठोर कारवाई के आश्वासन के बाद लगभग दो बजे रेल  एवं सड़क मार्ग पर आवागमन  बहाल हो सका. इससे पहले घटना के विरोध में गुरुवार सुबह से ही बड़हराकोठी-बिहारीगंज सड़क एवं बड़हराकोठी- बिहारीगंज रेल लाइन को उग्र भीड़ ने अवरुद्ध कर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. सड़क मार्ग बंद रहने से राजघाट गांव के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. 

शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू 

वही बिहारीगंज से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली गाड़ी संख्या 05231 अपराह्न दो बजकर दो मिनट पर महिखण्ड से आगे बढ़ी. जानकारी के अनुसार, बीते 12 फरवरी की शाम मृतका अपने घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मक्का खेत मे घास काटने गई थी. इसी दौरान घटना का शिकार हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आनंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच के लिए एफएसएल एवं स्वानदस्ता को बुलाया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल कर नमूना संग्रह किया .

घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारियों ने किया कैंप

दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या के विरोध में उग्र प्रदर्शन होने के बाद वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी, बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बलिया थानाध्यक्ष अरविन्द राय सहित कई थाना की टीम पहुंची.

एसपी के आने के बाद शांत हुआ माहौल

हालांकि पदाधिकारियों के बार बार समझने के बाद भी स्थानीय लोग नही माने और पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़ गए. पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के घटनास्थल पर पहुंचने और 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद उग्र भीड़ शांत हुई. जाम हटा कर नाबालिग की अंत्येष्टि को लोग तैयार हुए.

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री से नाखुश, मुख्यमंत्री के करीबी का खुलासा

एसपी की टिप्पणी

इस पूरे मामले पर  पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि रघुवंशनगर थानाक्षेत्र में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या के मामले में टीम गठित की गयी है. साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं. इस घटना में जो भी दोषी है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

पूर्णिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill: बिहार में वक्फ बोर्ड के पास है 29 हजार बीघा जमीन, JPC की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version