Waqf Bill : वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा के बाद गुरुवार को राज्यसभा से भी पास हो गया. इस बिल को पास कराने में मोदी सरकार का जनता दल यूनाइटेड ने मजबूती से साथ दिया. इस वजह से अब पार्टी को झटका लग रहा है. जेडीयू के मुस्लिम नेता एक-एक कर पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. अब तक आधा दर्जन नेताओं के जेडीयू से इस्तीफे की खबर आ चुकी है. इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि बिल के मुद्दे से जेडीयू के नाराज हिंदू नेता ने भी पार्टी छोड़ दिया है.
इस हिंदू नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा
बिल के मुद्दे पर मुजफ्फरपुर से आने वाले एम राजू नैयर ने जेडीयू के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. राजू नैयर ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर जो सरकार बिल लाई, उससे आहत होकर हमने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है. यह बिल मुस्लिमों के हित के खिलाफ है. नैयर युवा जदयू के प्रदेश सचिव थे और सीतामढ़ी लोकसभा सीट के प्रभारी भी रहे.
बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे पूर्व JDU नेता
इससे पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम, एमएलसी गुलाम गौस और पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने भी पार्टी के वक्फ बिल के समर्थन में संसद में वोटिंग करने का विरोध जताया. बलियावी ने कहा कि अब सेक्युलर और कम्युनल में कोई फर्क नहीं रह गया. वह इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नीतीश कुमार को कोई सेक्युलरिज्म नहीं सिखा सकता : JDU
वक्फ बिल के मुद्दे पर हो रही राजनीति पर पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि लोकसभा में हमारे 12 सांसद हैं और उन्होंने वक्फ बिल के समर्थन में मतदान किया. राज्यसभा में हमारे चार सांसद हैं. हम एनडीए के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार को कोई सेक्युलरिज्म नहीं सिखा सकता है. उनसे बढ़कर देश में कोई सेक्युलर नेता नहीं है.
इसे भी पढ़ें : JDU विधायक गोपाल मंडल का दावा, राजनीति में आ चुके हैं सीएम नीतीश के बेटे निशांत
इसे भी पढ़ें : Patna Crime : मरीन ड्राइव पर युवक की गोली मारकर हत्या, पटना में बना नया क्राइम स्पॉट