Waqf Bill पास होने के बाद पहली बार बोले चिराग- ‘वक्त बताएगा मैं सही हूं या गलत’ 

Waqf Bill : वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शनिवार को पटना पहुंचे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ बिल के मुद्दे पर केंद्र सरकार का साथ देने से अगर कोई नाराज है तो उसकी नाराजगी दूर किया जाएगा.

By Prashant Tiwari | April 5, 2025 2:36 PM
an image

Waqf Bill : संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद भी विपक्ष लगातार एनडीए सरकार और खासकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर हमलावर है.  बिल के पास होने और विपक्ष के लगातार हमला करने पर अब पहरी बार चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है. पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों से जब-जब मोदी सरकार कोई कानून या संशोधन लेकर आई है, विपक्षी दलों की तरफ से भ्रम पैदा करने और गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश की गई. मेरे अगर इस कदम से कोई नाराज है तो उसकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश करेंगे. 

दो-चार महीनों में हकीकत का पता चल जाएगा

उन्होंने कहा कि आज विपक्ष जो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है, दो-चार महीनों में मुसलमान भाइयों को भी हकीकत का पता चल जाएगा. पिछले 11 सालों से केंद्र में एनडीए की सरकार है, विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर डराने का काम करता रहा, लेकिन इन 11 सालों में मुसलमानों के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ, बल्कि गरीब मुस्लिमों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गईं. उनको ईमानदारी से लाभ दिया गया. 

वक्त बताएगा कि चिराग पासवान सही था या नहीं : केंद्रीय मंत्री 

उन्होंने आगे कहा, “इस बिल को लेकर हमारी पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) से जो लोग नाराजगी जता रहे हैं, उनसे हमें कोई दिक्कत नहीं है. उनकी नाराजगी मेरे पिता से भी रही, जब 2014 में उन्होंने यूपीए का साथ छोड़कर एनडीए का साथ दिया था.” मेरे पिता रामविलास पासवान ने मुस्लिम समुदाय के नेता को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की 2005 में मांग की थी. उस वक्त पूरी पार्टी हाशिए पर चली गई, लेकिन वे उनके साथ खड़े रहे। मेरे अंदर भी उन्हीं का खून है. उन्हीं की सोच लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. वक्त बताएगा कि चिराग पासवान सही था या नहीं? कोई अगर नाराज है तो उसकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश करेंगे. मेरा समर्पण रामविलास पासवान के सामाजिक न्याय की सोच के प्रति है.”

इसे भी पढ़ें : Waqf Bill पर मोदी सरकार का साथ देना JDU को पड़ा भारी, मुस्लिम के बाद अब हिंदू नेता ने छोड़ी पार्टी

इसे भी पढ़ें : बिहार चुनाव पर कैसे पड़ेगा वक्फ संशोधन बिल का असर, RJD और कांग्रेस को होगा फायदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version