दरभंगा में लूट की घटना के बाद भाजपा के तेवर कड़े, नीतीश कुमार कर रहे लॉ एंड आर्डर को लेकर हाई लेवल मीटिंग

स्वर्ण कारोबारी से लूट की घटना के बाद राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दरभंगा नगर के भाजपा विधायक संजय सरावगी ने प्रशासन को फेल बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 1:47 PM
feature

पटना. एक तरफ मुख्यमंत्री लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दरभंगा में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए अपराधियों ने सरकार को खुली चुनौती दे डाली है.

ऐसे में बिहार की सत्ता में साझेदार बीजेपी ने ही सुशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है. खुले तौर पर पार्टी के नेता प्रशासन के ऊपर सवाल उठाने लगे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही इस हाई लेवल मीटिंग में बिहार के डीजीपी के साथ-साथ मुख्य सचिव और अन्य वरीय अधिकारियों मौजूद हैं. संवाद में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री के साथ हो रही इस बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार भी मौजूद थे.

डीजीपी एसके सिंघल के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय के बड़े अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा की बात कही जा रही है.

भाजपा विधायक ने खड़े किये सवाल

इधर, दरभंगा में स्वर्ण कारोबारी से लूट की घटना के बाद राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दरभंगा नगर के भाजपा विधायक संजय सरावगी ने प्रशासन को फेल बताया है.

संजय सरावगी ने कहा है कि दिनदहाड़े अपराधियों ने जिस तरह दरभंगा में भीड़भाड़ वाले बड़ा बाजार इलाके में घटना को अंजाम दिया वह बताता है कि अपराधियों में प्रशासन का भय खत्म हो चुका है.

संजय सरावगी ने कहा है कि स्वर्ण कारोबारी से 5 करोड़ से ज्यादा की लूट हुई है. मैं व्यक्तिगत तौर पर उस कारोबारी को जानता हूं जिसे अपराधियों ने निशाना बनाया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक ने जिले के एसपी के सामने अपनी नाराजगी भी जताई है.

विरोध करने पर मारी गोली

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक साथ कई अपराधी सोना कारोबारी के दुकान में पहुंचे और सोना का लूटपाट करने लगे. इस दौरान अपराधियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की है. इस घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. थाने के 500 मीटर की दूरी पर घटनाा को अंजाम दिया है.

करीब 5 करोड़ के सोने की लूट

अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दुकान से 5 करोड़ की लूट हुई है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधी दिख रहे है कि सोना का बैग लेकर भाग रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दुकान में पहुंची हुई है. एसएसपी पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं.

Posted by Ashish Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version