अग्निवीर अभ्यर्थियों (agniverr special train) की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से सहरसा एवं बरौनी से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रही है. गाड़ी संख्या 05798 कटिहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. यह स्पेशल कटिहार से 18.30 बजे प्रस्थान कर 22.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05797 बरौनी-कटिहार स्पेशल ट्रेन 01 दिसबंर तक प्रतिदिन चलेगी. बरौनी से यह स्पेशल ट्रेन 06.30 बजे चलकर 10.45 बजे कटिहार पहुंचेंगी. बरौनी एवं कटिहार के मध्य यह स्पेशल ट्रेन काढ़ागोला रोड, कुरसेला, नवगछिया, थाना बिहपुर जं, महेशखूंट, मानसी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, लखमिनिया, बेगूसराय स्टेशनों पर रूकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें