Home Badi Khabar SP Singla Constructions के बनाये छह पुल पर केंद्र सरकार ने बैठाई जांच, नितिन गडकरी से मिलेंगे शाहनवाज

SP Singla Constructions के बनाये छह पुल पर केंद्र सरकार ने बैठाई जांच, नितिन गडकरी से मिलेंगे शाहनवाज

0
SP Singla Constructions के बनाये छह पुल पर केंद्र सरकार ने बैठाई जांच, नितिन गडकरी से मिलेंगे शाहनवाज

Aguwani Sultanganj Bridge News भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एसपी सिंगला एजेंसी द्वारा देश में बनाये गये पुलों की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि एजेंसी द्वारा छह पुल जिनमें बिहार के दो, पंजाब के दो, एक गुजरात और एक उत्तर प्रदेश का पुल है. बुधवार को परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगुवानी पुल (Aguwani Sultanganj Bridge) के कुछ हिस्सों के गिरने से जनता सहम गयी है. उन्होंने कहा कि वो इसी माह समानांतर पुल के रिसाइन व इसके फिर से टेंडर करने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि वो केंद्रीय मंत्री से इस कंपनी (SP Singla Constructions) को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए भी कहेंगे. उन्होंने कहा कि इस एजेंसी के पूरे डिजाइन की जांच की जाये.

2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी सरकार

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 23 जून को कई नेता बिहार आ रहे हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार कुछ भी कर लें, कुछ होनेवाला नहीं है. ये नेता सिर्फ लिट्टी-चोखा खाने के लिए आ रहे हैं. इस बैठक सिर्फ एक साथ हाथ उठेगा और कुछ होनेवाला नहीं है. उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version