Holi 2025: महीने भर की कमाई लुटाकर होली पर घर आ रहे यात्री, सभी ट्रेनें फुल, हवाई किराया दो गुना बढ़ा

Holi 2025: होली के मौके पर घर लौटने वाले परदेसी अपनी महीने भर की कमाई को किराये में खर्च कर बिहार आने को मजबूर हैं. पटना की तरफ आने वाली सभी ट्रेनें फुल हैं. हवाई किराया दो गुना तक बढ़ा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 11, 2025 8:47 AM
an image

Holi 2025: होली नजदीक है. ऐसे में बिहार से बाहर रहने वाले सभी लोग अपने प्रदेश लौटना चाहते हैं. यात्रियों का रेला देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और अन्य स्टेशनों से ट्रेनों में सवार हो कर बिहार की तरफ लौट रहा है. रोजाना की सभी ट्रेनें पैक हैं. बता दें, राजधानी, संपूर्ण क्रांति, विभूति, जनशताब्दी, विक्रमशिला सहित रेगुलर ट्रेनों में होली तक सभी सीटें फुल हैं. कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं, जो अब फुल होती दिख रही हैं. लोगों की परेशानी अब भी वहीं है कि आखिर घर कैसे जाएं? दूसरी तरफ विमान का किराया भी आसमान छू रहा है. यात्री महीने भर की कमाई लुटाकर होली में घर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार, पटना आने वाले अधिकतर रूटों पर विमान किराया दो से तीन गुना हो गया है. ऐसे में होली के मौके पर घर आने की मजबूरी में लोग या तो महंगा हवाई टिकट खरीदने को मजबूर हैं या फिर ट्रेनों में लदकर आ रहे हैं. 

दो गुना बना हुआ है हवाई किराया

हवाई टिकटों के किराये में आंशिक राहत तो मिली है. बीते एक महीने से विमानों के के महंगे किराये से लोग परेशान थे. बीते दिनों बुकिंग के दौरान हवाई किराया सामान्य दिनों से तीन से चार गुना तक महंगा था, लेकिन अभी यह दो गुना तक बना हुआ है. 

बस की सुविधा उपलब्ध

ट्रेन और फ्लाइट के अलावा देश के अलग-अलग शहरों से बिहार आने के लिए बस सेवा भी उपलब्ध है. दिल्ली, जयपुर, रायपुर, राउरकेला, कोलकाता, गुवाहाटी, सिल्लीगुड़ी सहित अन्य शहरों से बस के माध्यम से बिहार आ सकते हैं. इन शहरों से मुख्यत: बिहार के पटना, सीवान, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया बस आती है.

ALSO READ: Land For Job Scam: लालू यादव अपने बेटा-बेटी के साथ कोर्ट में होंगे पेश, लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई आज

ALSO READ: Holi Special Train List: होली पर बिहार आना चाहते हैं? इन ट्रेनों में आज ही बुक करें टिकट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version