Holi 2025: होली नजदीक है. ऐसे में बिहार से बाहर रहने वाले सभी लोग अपने प्रदेश लौटना चाहते हैं. यात्रियों का रेला देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और अन्य स्टेशनों से ट्रेनों में सवार हो कर बिहार की तरफ लौट रहा है. रोजाना की सभी ट्रेनें पैक हैं. बता दें, राजधानी, संपूर्ण क्रांति, विभूति, जनशताब्दी, विक्रमशिला सहित रेगुलर ट्रेनों में होली तक सभी सीटें फुल हैं. कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं, जो अब फुल होती दिख रही हैं. लोगों की परेशानी अब भी वहीं है कि आखिर घर कैसे जाएं? दूसरी तरफ विमान का किराया भी आसमान छू रहा है. यात्री महीने भर की कमाई लुटाकर होली में घर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार, पटना आने वाले अधिकतर रूटों पर विमान किराया दो से तीन गुना हो गया है. ऐसे में होली के मौके पर घर आने की मजबूरी में लोग या तो महंगा हवाई टिकट खरीदने को मजबूर हैं या फिर ट्रेनों में लदकर आ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें