पवन सिंह के बाद आकांक्षा दुबे के परिवार को मिला BJP सांसद मनोज तिवारी का साथ, बोले- दोषी को मिले सजा
Akansha Dubey Suicide Case: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है. पुलिस ने एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेड समर सिंह को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके बाद अब यह गुत्थी सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2023 10:49 AM
Akansha Dubey Suicide Case: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है. पुलिस ने एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेड समर सिंह को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके बाद अब यह गुत्थी सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, इसी बीच भोजपुरी के सुपरस्टार और भाजपा से सांसद मनोज तिवारी ने आकांक्षा दुबे के परिवार का साथ दिया है. दरअसल, इस मामले में मनोज तिवारी का बयान सामने आया है. मनोज तिवारी ने कहा है कि आकांक्षा दुबे को न्याय मिलनी चाहिए.
आकांक्षा दुबे के परिवार से की बातचीत
सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि इस घटना में सुक्ष्म जांच होनी चाहिए. इसमें पैनी नजर रखनी होगी, ताकि अगर कोई दोषी है, तो उसे सजा मिले. मनोज तिवारी ने कहा है कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इस दौरान मनोज तिवारी ने बड़ी जानकारी दी है. मनोज तिवारी ने बताया है कि उन्होंने आकांक्षा दुबे के परिवार से बातचीत भी की है. आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने आकांक्षा दुबे के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सात्वंना दी है. गौरतलब है कि वाराणसी स्थित एक होटल के कमरे में अभिनेत्री मृत पाई गई थी. फिलहाल, मुंबई में रहने वाला आकांक्षा का परिवार वाराणसी में है.
आपको बता दे कि मनोज तिवारी से पहले भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह और अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने आकांक्षा दुबे के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी थी. इधर आकांक्षा दुबे का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आया है. इससे कई सवाल खड़े हो गए है. बता दें कि अभिनेत्री के पेट से संदिग्ध भूरा पदार्थ बरामद हुआ है. इनके पेट से 20 एमएल भूरे रंग का संदिग्ध लिक्विड पदार्थ मिला है. साथ ही इनकी ब्रीथिंग में शराब नहीं मिली है. सबसे बड़ी बात यह है कि आकांक्षा की कलाई पर चोट के निशान भी मिले है.