अक्षरा सिंह का ‘पटना की लड़की हैं’ गाना रिलीज, साउथ की फिल्‍मों की तरह एक्शन दिखी भोजपुरी सुपर स्टार एक्ट्रेस

New Bhojpuri Song “पटना की लड़की हैं” गाना को अक्षरा सिंह ने अपने मदमस्त अंदाज में गाया है. इसके गीतकार ऋषि ग्वाला हैं, जबकि संगीतकार आशीष वर्मा हैं. गाने के टीजर ने ही इसके प्रति लोगों में उत्सुकता बढ़ा दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2023 2:18 PM
an image

भोजपुरी सुपर स्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshar Singh) का एक्शन से भरपूर गाना “पटना की लड़की हैं” रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षरा सिंह पहली बार पूरे गाने में एक्शन करती नज़र आई हैं. गाना अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे उनके फैन्स के साथ – साथ भोजपुरी म्यूजिक लवर्स खूब पसंद कर रहे हैं.

“पटना की लड़की हैं” गाना को अक्षरा सिंह ने अपने मदमस्त अंदाज में गाया है. इसके गीतकार ऋषि ग्वाला हैं, जबकि संगीतकार आशीष वर्मा हैं. गाने के टीजर ने ही इसके प्रति लोगों में उत्सुकता बढ़ा दी थी. अब यह गाना भी रिलीज के साथ वायरल होने लगा है. वहीँ, गाना “पटना की लड़की हैं” को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना लड़कियों के लिए प्रेरणा है.

हमने इसे मकसद से इस गाने को बनाया है और यह लोगों को पसंद आ रहा है. उन्होंने कहा कि गाने की शुरुआत एक स्टोरी से होती है. इसमें कुछ गुंडे लड़कियों की तस्करी करते नज़र आते हैं, जहाँ पटना की लड़की का एंट्री होती है और वह उन गुंडों से फाइट कर उन सभी लड़कियों को आगे छुड़ाती है. उन्होंने कहा कि एक कांसेप्ट के साथ यह गाना बेहद ख़ास बना है.

मैं पटना समेत बिहार की तमाम लड़कियों से अपील करेंगे कि आप इस गाने को जरुर देखें और अपने अंदर से अपने डर को निकालें. क्यूंकि लड़कियां किसी से कम नहीं है. एक हिचक उन्हें कमजोर बनती है, लेकिन जब उससे लड़कियां बाहर निकल जाती है, तो उनका व्यक्तित्व मजबूत और निर्भीक हो जाता है. इसलिए यह गाना महिला सशक्तिकरण के लिए एक आवाज बनकर उभरेगी.

आपको बता दें कि गाना “पटना की लड़की हैं” के डीओपी पंकज सोनी हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. निर्देशक रामदेवन हैं. फाइट मास्टर प्रदीप खड़का हैं. संपादक आर. निंजा और डीआई रोहित सिंह हैं. अक्षरा सिंह भोजपुरी की एक मात्र फिमेल स्टार हैं, जो अभिनय के साथ गायकी में भी अपना जलवा लगातार बुलंद कर बिहार का नाम रौशन कर रही हैं.

उनकी ख्याति सिर्फ भोजपुरी जगत में ही नहीं, बॉलीवुड में भी खूब है. और तो और अब उन्होंने राजनीति में भी अपना कदम बढ़ा दिया है और दिग्गज राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर के जन सुराज से जुड़ चुकी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version