सीवान: शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जिले में दो जगहों पर मद्य निषेध थाना खोला जा रहा है. मद्य निषेध थाना महाराजगंज और रघुनाथपुर में खुलेगा. जिसको लेकर तैयारियां चल रही है. मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इसकी अधिसूचना जारी कर दिया है. थाना का क्षेत्राधिकार संबंधित अनुमंडल होगा. जहां उत्पाद विभाग से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. पुलिस से निर्भरता कम करने के उद्देश्य से सरकार ने यह निर्णय लिया है. महाराजगंज व रघुनाथपुर में नये थाना खुलने के बाद वहां पदाधिकारी, सैफ के जवान, जमादार एवं होमगार्ड जवानों की तैनाती होगी. वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा. मई के अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह तक मद्य निषेध थाना में काम शुरू हो जायेगा. जिला में दो जगहों पर थाना खुलने की सूचना के बाद तस्करों में हड़कंप है.
संबंधित खबर
और खबरें