Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने बदली करवट, अगले 3 दिन इन जिलों में बारिश, ओले और वज्रपात का अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. अगले सात दिनों तक राज्य के कई जिलों में तेज़ बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

By Abhinandan Pandey | March 20, 2025 6:45 AM
feature

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. राज्य के कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की आशंका जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने अगले सात दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. असम और उसके आसपास बन रहे चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के वातावरण में नमी बढ़ गई है, जिससे मौसम में अस्थिरता बनी हुई है.

इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

20 मार्च: पटना, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और खगड़िया में मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. सुबह से ही पटना में बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी दर्ज की गई है.

21 मार्च: रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में गरज-चमक के साथ बारिश और कुछ इलाकों में वज्रपात की संभावना जताई गई है.

22 मार्च: अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, भभुआ और रोहतास में मौसम का यही मिजाज रहने की उम्मीद है. इन जिलों में आसमान से ओला भी गिर सकता है.

गुरुवार और शुक्रवार का मौसम

गुरुवार (21 मार्च): कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.

शुक्रवार (22 मार्च): कोसी और सीमांचल के जिलों- सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा और भागलपुर के अलावा मुंगेर, बांका, लखीसराय, जमुई, नालंदा, शेखपुरा, पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल में भी ठनका के साथ बारिश का अलर्ट है. औरंगाबाद, गया और नवादा में तेज हवाएं चल सकती हैं.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

मौसम विभाग ने लोगों से की खास अपील

मौसम विभाग के अनुसार, 20 से 23 मार्च के बीच बिहार के कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी. इसके बाद 24 मार्च से मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, खुले मैदान में जाने से बचें और वज्रपात से बचाव के लिए सावधानी बरतें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version