Patna में दिखा अल्लू अर्जुन का क्रेज, बोले- आपके प्यार के आगे झुक गया पुष्पा

Pushpa 2 trailer launch: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा-2’ के ट्रेलर रिलीज के दौरान अल्लू ने कहा कि 'पुष्पा' आजतक नहीं झुका. पर पटना के प्यार के आगे झुक गया.

By Prashant Tiwari | November 17, 2024 7:36 PM
feature

Pushpa 2 trailer launch: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा-2’ का ट्रेलर आज राजधानी पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हुआ. ब्लॉकबस्टर रही ‘पुष्पा’ के दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस का अलग ही उत्साह देखने को मिला. इस दौरान अल्लू ब्लैक आउटफिट में काफी डैशिंग दिख रहे थे. वहीं, ‘पुष्पा 2: द रूल’ के नए पोस्‍टर में अभिनेता अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अंदाज सामने आया. इसके बाद से प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है. अल्लू जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं. यह पोस्‍टर दिखाता है कि पुष्पा और भंवर सिंह के बीच की दुश्मनी का अंत बहुत रोमांचक होने वाला है.

फैंस को संभालने में पुलिस के छूटे पसीने

पटना के गांधी मैदान से कई वीडियोज सामने आए हैं, इसमें दर्शक टावर पर चढ़े नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पूरा मैदान भीड़ से पटा हुआ था. इस दौरान भीड़ को संभालने में बिहार पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करना पड़ा. एक वक्त ऐसा भी आया जब पुलिस और फैंस दोनों आमने सामने आ गए और पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. ‘‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 18 दिन शेष हैं. 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में एक शानदार बॉक्स ऑफिस अनुभव के लिए तैयार हो जाइ.”

पटना के प्यार के आगे झुक गया पुष्पा

अल्लू का स्वागत स्टेज पर जोरो-शोरों से हुआ. अल्लू ने फैन्स का धन्यवाद कहा. साथ ही कहा कि ‘पुष्पा’ आजतक नहीं झुका. पर पटना के प्यार के आगे झुक गया पुष्पा. फ्लावर नहीं, वाइल्ड फायर हूं मैं. टूटी-फूटी हिंदी बोलने के लिए अल्लू अर्जुन ने माफी भी मांगी. इसके बाद उन्होंने इंग्लिश में बोलना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें: Pushpa 2 trailer launch: अल्लू अर्जुन के फैंस को संभालने में पुलिस के छूटे पसीने, टावर पर चढ़े लोग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version