Video: अमेरिका में होटल मैनेजर को सेफ से हुआ इश्क, बिहार आकर रचाई सनातन रीति से शादी
Unique Marriage: अमेरिका की रहने वाली सेफियर और बिहार के छपरा के रहने वाले आनंद की शादी सुर्खियों में है. दोनों ने 6 साल तक अमेरिका में लीव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद सनातन रीति-रिवाज से शादी रचाई है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
By Abhinandan Pandey | January 22, 2025 12:16 PM
Unique Marriage: अमेरिका की रहने वाली सेफियर और बिहार के छपरा के रहने वाले आनंद की शादी सुर्खियों में है. दोनों ने 6 साल तक अमेरिका में लीव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने का फैसला किया. आनंद, जो पूर्व फौजी नागेंद्र सिंह के बेटे हैं, पिछले 10 वर्षों से अमेरिका में रह रहे थे. उन्होंने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की और अमेरिका के एक होटल में नौकरी कर रहे थे. सात साल पहले, वह एक रेस्टारेंट में हेड सेफ थे, जबकि सेफियर मैनेजर के रूप में काम करती थीं. इस दौरान, दोनों एक दूसरे के नजदीक आए और लीव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे.
आनंद चाहते थे भारतीय रीति-रिवाज से हो शादी
आनंद का कहना है कि वह चाहते थे कि उनकी शादी भारतीय रीति-रिवाज से हो. सेफियर तुरंत इसके लिए तैयार हो गईं. सोमवार को चांदउपुर गांव में धूमधाम से शादी हुई. सेफियर रथ पर सवार होकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचीं. शादी में सभी रस्में पूरी की गईं. सेफियर ने पूरे उत्साह से सभी रस्मों में हिस्सा लिया.
अमेरिकी दुल्हन को पसंद आई भारतीय शादी की परंपरा
शादी के लिए गांव में एक रंगीन और आकर्षक माहौल था. जहां भारतीय परंपराओं के तहत हल्दी, मेहंदी, मंडप और सात फेरे का आयोजन किया गया था. दुल्हन ने कहा कि ‘भारतीय शादी की परंपरा उनको पसंद आई.’