पटना के कंकड़बाग में रहने वाले सुजीत कुमार ने पिछले दिनों छोटे पर्दे के टीवी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति में धमाल मचा दिया. साल 2015 से प्रयासरत सुजीत ने आखिरकार केबीसी के सीजन-15 में हॉट सीट तक पहुंचने में सफलता प्राप्त कर ही लिया. बीपीएससी की तैयारी कर रहे सुजीत कुमार ने केबीसी में 11 सवालों का जवाब देकर छह लाख चालीस हजार रुपये जीते. उन्होंने 12वें प्रश्न पर असमंजस की स्थिति के कारण क्विट करने का फैसला किया.सुजीत बताते हैं कि वह 2015 से केबीसी में जाने की तैयारी कर रहेथे. हर एपिसोड देखना और क्विज के सवालों का जवाब देना डेली रूटीन का हिस्सा बन गया था.उन्होंने बताया कि मैं नवादा जिले का रहनेवाला हूं. पारिवारिक स्थिति खराब होने के कारण सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की.
संबंधित खबर
और खबरें