Anant Singh: मोकामा से पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की बुधवार (18 जून 2025) को पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. जनवरी 2025 में गोलीबारी के एक केस में अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई थी जिसके बाद से वे पटना के बेउर जेल में बंद हैं. अनंत सिंह मोकामा से पांच बार विधायक रह चुके हैं.
पूर्व बाहुबली विधायक के खिलाफ कई मामले दर्ज
इस पूर्व बाहुबली विधायक के खिलाफ बिहार के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. इन्हीं में से एक पुराने मामले में अनंत सिंह पटना स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में उपस्थित हुए. अनंत सिंह के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के दौरान वहां बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
समर्थकों के लिए सोशल मीडिया पर लिखा गया पोस्ट
समर्थकों की हौसलाअफजाई में अनंत सिंह के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा गया ‘मेरे साथ मेरे शुभचिंतक, जनता मालिक और समर्थकों की उपस्थिति ने मेरा मनोबल और अधिक दृढ़ किया. आप सभी के विश्वास और साथ के लिए हृदय से आभार.’ अदालत में पेशी के बाद भी अनंत सिंह अभी जेल में ही रहेंगे. इसकी वजह है कि उनके खिलाफ चल रहे सभी मामलों में उन्हें जमानत की जरूरत है.
सोनू-मोनू मामले में सुनवाई प्रक्रिया बाकी
बता दें कि अनंत सिंह के खिलाफ इस वर्ष एक बड़ा आरोप पचमहला थाने में दर्ज हुआ था. सोनू-मोनू गिरोह की ओर से लगाए गए आरोप में अनंत सिंह के खिलाफ गोलीबारी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं अनंत सिंह की ओर से भी सोनू-मोनू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इससे जुड़े मामलों की सुनवाई और जमानत की प्रक्रिया अभी बाकी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यहां जानते हैं कौन हैं अनंत सिंह
समर्थकों में छोटे सरकार के नाम से परिचित अनंत सिंह पटना जिले के बाढ़ के नदवां गांव के रहने वाले हैं. उनकी पहचान एक बाहुबली नेता के रूप में है. वह मोकामा विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2005 से लगातार पांच बार विधायक निर्वाचित हुए. इस दौरान उन्होंने जदयू और राजद प्रत्याशी तथा निर्दलीय तीनों रूपों में जीत हासिल की. वहीं वर्ष 2019 में जब अनंत सिंह के घर से एके 47 हथियार मिला तो उनकी विधानसभा सदस्यता चली गई. इसके बाद 2022 में मोकामा विधानसभा के उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने जीत हासिल की. बता दें कि एके 47 हथियार के मामले में अदालत ने अनंत सिंह को बरी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: Indian Railways: अब अफ्रीकी ट्रेनों को दौड़ाएगा बिहार में बना इंजन, जानिए भारतीय रेल कैसे रच रहा इतिहास?
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट