पटना साहिब से मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, रविशंकर प्रसाद से होगा मुकाबला
केंद्रीय चुनाव समिति ने पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अंशुल अभिजित की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है
By Anand Shekhar | April 23, 2024 4:23 PM
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पटना साहिब की सीट के लिए अपने उम्मीदवार की नाम की घोषणा कर दी है. मंगलवार को पार्टी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पटना साहिब सीट से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को टिकट देने के ऐलान किया है. इस सीट पर अंशुल का सीधा मुकाबला एनडीए की तरफ से भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद से होगा. पटना साहिब सीट पर अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है.
Central Election Committee has approved the candidature of Anshul Avijit as Congress candidate to contest the Lok Sabha elections from 30-Patna Sahib Parliamentary constituency of Bihar. pic.twitter.com/5n4XdmcJON
पटना साहिब सीट के लिए अंशुल अविजित के नाम की घोषणा के साथ ही महागठबंधन के साथ बंटवारे में कांग्रेस को मिली सभी 9 सीटों पर नाम फाइनल हो गए हैं. कांग्रेस ने 9 में से तीन सीट पर सीनियर नेता या मंत्री को टिकट दिया है. जिसमें मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित के अलावा नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह का नाम शामिल है.
पटना साहिब सीट के लिए चर्चा में थे ये नाम
पटना साहिब सीट के लिए कांग्रेस में दावेदार के रूप में औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राजेश कुमार सिन्हा, महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष शशिरंजन, मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित एवं मंजीत आनंद साहू के नाम की चर्चा थी. स्क्रीनिंग कमिटी ने इन नामों पर विचार विमर्श कर केंद्रीय चुनाव कमेटी को किसी एक नाम पर फैसला लेने की सिफारिश की थी. जिसके बाद कमिटी ने अंशुल अभिजित का नाम फाइनल कर दिया है.