Anura Dissanayake: बिहार आए श्रीलंका के राष्ट्रपति का हुआ भव्य स्वागत, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना
Anura Dissanayake: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके मंगलवार को बिहार के बोधगया पहुंचे हैं. उनका भव्य स्वागत किया गया है. वे महाबोधि मंदिर में दर्शन कर बोधिवृक्ष का अवलोकन करेंगे.
By Abhinandan Pandey | December 17, 2024 10:59 AM
Anura Dissanayake: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके मंगलवार को बिहार के बोधगया पहुंचे हैं. उनके साथ श्रीलंका के विदेश मंत्री विजीथा हेराथ और उप वित्त मंत्री अनिल जयंता व अधिकारियों का एक दल भी आया है. सभी का स्वागत बीटीएमसी के समीप महाबोधि सोसाइटी आफ इंडिया के महासचिव भंते पी सिवली थेरो, बीटीएमसी सचिव डा महाश्वेता महारथी सहित अन्य सदस्यों ने खादा भेंट कर किया.
उसके बाद सभी महाबोधि मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना किए. बीटीएमसी सचिव डॉक्टर महारथी ने बताया कि वे मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना कर पवित्र बोधिवृक्ष का अवलोकन भी करेंगे. उसके बाद मंदिर परिसर स्थित भगवान बुद्ध से जुड़ा सात स्थलों का अवलोकन कर साधना उद्यान में धर्म घंटा बजाएंगे.
#WATCH | Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake arrives in Gaya, Bihar.
उसके बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति महाबोधि सोसायटी के जय श्री महाबोधि मंदिर में पूजा करेंगे. फिर भगवान बुद्ध व उनके शिष्यों के अस्थि अवशेष का दर्शन भी करेंगे. लगभग डेढ़ घंटे बुद्धभूमि पर अपना समय बिताएंगे. उसके बाद वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके के आगमन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है. एयरपोर्ट से लेकर महाबोधि मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. उनके आगमन से पहले ही एयरपोर्ट से लेकर बोधगया सड़क मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही मंदिर में भी आमलोगों के आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.