April 2021 Festivals: नवरात्रि से लेकर रामनवमी तक, अप्रैल में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार कौन से हैं? यहां देखें पूरी सूची
April 2021 Festivals, Chaitra Navratri, Ram Navami 2021 Date, Chaitra Navratri Date, Chaitra Navratri April 2021, Chaitra Navratri 2021, April 2021 Vrat & Tyohar: वैसे तो पूरे वर्ष के अधिकतर दिनों में कोई न कोई पर्व, त्योहार व व्रत मनाये जाते हैं. लेकिन इस बार वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में चैती नवरात्र, श्री राम नवमी पूजा सहित कई महत्वपूर्ण पर्व, त्योहार व व्रत हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2021 12:56 PM
April 2021 Festivals, Chaitra Navratri, Ram Navami 2021 Date, Chaitra Navratri Date, Chaitra Navratri April 2021, Chaitra Navratri 2021, April 2021 Vrat & Tyohar: वैसे तो पूरे वर्ष के अधिकतर दिनों में कोई न कोई पर्व, त्योहार व व्रत मनाये जाते हैं. लेकिन इस बार वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में चैती नवरात्र, श्री राम नवमी पूजा सहित कई महत्वपूर्ण पर्व, त्योहार व व्रत हैं.
चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि से ही नवसंवत्सर और हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है. भारद्वाज ज्योतिष शिक्षा शोध संस्थान के निदेशक डॉक्टर ज्ञानेश भारद्वाज के अनुसार यहां देखें इन पर्व त्योहारों की पूरी सूची ताकि आप पहले से ही इनकी तैयारी कर पाएं.
02 अप्रैल (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे, रंगपंचमी.
04 अप्रैल (रविवार)- कालाष्टमी, शीतला अष्टमी.
07 अप्रैल (बुधवार)- एकादशी, विश्व आरोग्य दिवस.
10 अप्रैल (शनिवार)- मासिक शिवरात्रि.
11 अप्रैल (रविवार)- चैत्र अमावस्या, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती.