राष्ट्रीय लोक अदालत में निबटाये गये 1090 मामले

सुलहनीय वादों का किया गया निबटारा

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 10, 2025 8:17 PM
an image

बैंकों ने 485 मामलों में तीन करोड़ 35 लाख 66 हजार 332 रुपये का किया समझोता :41- प्रतिनिधि, अररिया शनिवार को न्याय मंडल अररिया के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व न्याय मंडल अररिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने किया. इसमें पक्षकारों की मौजूदगी में आपसी सहमति व रजामंदी से 1090 सुलहनीय मामलों का निबटारा समझौते के आलोक में किया गया. प्रथम सत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्य में इनका साथ फैमिली जज अविनाश कुमार व अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के अलावा एडीएम व डीएसपी ने बखूबी निभायी. राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर सुलहनीय आपराधिक वादों के 435 मामले, मैट्रीमोनियल के 23 केसेस, बीएसएनएल सहित अन्य कंपाउनडबल मामलों के 09 केसेस, एग्जीक्यूटिव साइड धारा 107 सीआरपीसी के तहत 138 मामलों का निबटारा किया गया. वहीं जिले के सभी बैंक मिलकर कुल 485 मामलों में 03 करोड़ 35 लाख 66 हजार 332 रुपये समझौता के तहत 01 करोड़ 21 लाख 1 हजार 743 रुपये की वसूली किया गया. इसी प्रकार बीएसएनएल ने भी 09 मामलों में 09 हजार 25 रुपये समझौता के तहत 08 हजार 379 रुपये की वसूली किया. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने जानकारी दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों के लिए 16 बैंच बनाये गये हैं. इसमें 15 बेंचों में न्यायिक पदाधिकारी व गैर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में अधिवक्ता रहें व 16 वें बैंच में कार्यपालिका की ओर से डीएम की ओर से प्रतिनियुक्ति अधिकारी मौजूद रहें. न्यायिक पदाधिकारियों में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अविनाश कुमार, एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, एडीजे-06 सह पॉक्सो जज अजय कुमार, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, मुंसिफ उदयवीर सिंह, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमशः विकास कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, गजेंद्र कुमार चौरसिया, मो कामरान, कुमारी प्रीति, सादाब समर गौस, मुकेश कुमार, प्रभात, मिथिलेश कुमार दास रहें. वहीं गैर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में अधिवक्ता अंजना कुमारी गुप्ता, सीतेश कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार शरण, विनोद प्रसाद, अफसर अली अंसारी, रामनारायण मेहता, भूपेंद्र प्रसाद यादव, सीतेश कुमार सिन्हा, सुरेश राम, जय कुमार यादव, अवधेश कुमार झा, कैलाश चंद्र यादव, संगीता कुमारी, गोपाल कुमार, अनमना कुमारी ने एकजुटता का परिचय देते हुए वादों के निष्पादन मे अपना-अपना विशेष सहयोग दिया. मंच का संचालन वरीय अधिवक्ता सह जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने की. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version