अररिया. जिले में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 13 लाख 87 हजार 400 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. जिले के हरित आवरण को बढ़ाने व पर्यावरण संरक्षण संबंधी उपायों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधरोपण संबंधी कार्यक्रम की सफलता को लेकर कारगर प्रयास शुरू किये जा चुके हैं. पौधारोपण संबंधी निर्धारित लक्ष्य को विभिन्न विभागों के बीच बांटा गया है. इसमें वन विभाग को दो लाख 30 हजार 600 पौधारोपण कराने का लक्ष्य दिया गया है. इसके अलावा सामाजिक वानिकी, मनरेगा व जीविका को भी पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है, ताकि लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाया जा सके. लक्ष्य के मुताबिक शीशम, सागवान, जामुन, कटहल के अतिरिक्त सहजन, आम, शहतूत, बेल, लीची और नींबू के पौधे भी लगाये जाने हैं. जीविका ने पौधों के लिए वन प्रमंडल के साथ सात व मनरेगा के साथ 12 पौधशाला के एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. डीपीओ मनरेगा अफरोज आलम ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष यह लक्ष्य 4.64 लाख था, जिसका 97 प्रतिशत लक्ष्य यानी 4.35 लाख पौधरोपण किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें