Home बिहार अररिया सीएसपी संचालक से 50 हजार की लूट

सीएसपी संचालक से 50 हजार की लूट

0
सीएसपी संचालक से 50 हजार की लूट

प्रतिनिधि, परवाहा

रानीगंज-अररिया एनएच के हांसा से गीतवास के बीच नहर के समीप बुधवार को गुणवंती निवासी एक सीएसपी संचालक से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर 50 हजार रुपये, एक लेपटॉप लूट लिया. घटना को लेकर गुणवंती के सीएसपी संचालक भालचंद्र प्रकाश ने बताया कि कमलपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी चलाते हैं. बुधवार को गीतवास स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से रुपये निकालकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बैंक से कुछ दूरी पर नहर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने बोला कि जल्दी दो नहीं तो गोली मार देंगे. इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल निकाल लिया. बदमाश बैग में रखे 50 हजार पांच सौ रुपये, लेपटॉप और रजिस्टर लेकर फरार हो गया. पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया की घटना की जानकारी रानीगंज पुलिस को दे दी गयी है. मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया की घटना संदिग्ध लग रहा है. छानबीन की जा रही है.

———–

एक आरोपित गिरफ्तार

परवाहा. बौंसी पुलिस बीते 27 मार्च को थाना क्षेत्र अररिया टोला में गुप्त सूचना पर पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस को देखते हीं कुछ लोगों के द्वारा पुलिस के साथ गाली – गलौज मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था इस बाबत बौंसी थाना में कांड संख्या 57/25 पांच नामजद सहित दस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले के एक आरोपी को बौंसी पुलिस ने बुधवार की देर रात्रि गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कठवा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बौंसी थाना क्षेत्र के अररिया टोला निवासी रुदल पासवान पिता बिंदेश्वरी पासवान बताया जा रहा है. बौसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने गिरफ्तार आरोपी को जरूरी कार्रवाई के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version