एसएसबी ने 5250 पीस फेयर एंड लवली किया जब्त, तस्कर फरार
घूरना बॉर्डर के समीप एसएसबी जवानों द्वारा तस्करी का 5250 फेयर एंड लवली जब्त कर एसएसबी कैंप लाया. तस्कर मौके से फरार हो गया.
By PRAPHULL BHARTI | July 8, 2025 7:25 PM
नरपतगंज. घूरना बॉर्डर के समीप एसएसबी जवानों द्वारा तस्करी का 5250 फेयर एंड लवली जब्त कर एसएसबी कैंप लाया. तस्कर मौके से फरार हो गया. जवानों ने जांच के बाद फेयर एंड लवली को कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया. जानकारी अनुसार 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के कार्य क्षेत्र में सूचना के आधार पर बाह्य सीमा चौकी जी समवाय घूरना के कार्य क्षेत्र गांव लेहारी टोला वार्ड 09 में मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 191/5 के नजदीक से 5250 फेयर एंड लवली को जब्त किया गया. तस्कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .