जिले में में 546 एएनएम की हुई पदस्थापना, 528 ने संभाला कार्यभार

सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में होगा सुधार

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 8, 2025 7:35 PM
feature

प्रतिनिधि, अररिया

अब तक 528 एएनएम दे चुकी हैं योगदान

डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि राज्य स्तर से जिले में 546 एएनएम की बहाली की गयी है. इसमें अब तक 528 एएनएम संबंधित प्रखंडों में अपना योगदान ले चुकी हैं. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से प्रखंडवार एएनएम की पदस्थापना की गयी है. इसमें अररिया प्रखंड में 71, रानीगंज में 68, भरगामा में 55, नरपतगंज में 55, फारबिसगंज में 62, जोकीहाट में 76, पलासी में 57, सिकटी में 56 व कुर्साकांटा में 46 एएनएम की पदस्थापित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. बड़ी संख्या में जिले में एएनएम बहाल किये जाने से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी. इससे नियमित टीकाकरण सहित मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी. डीएमएनई पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य स्तर से जिले में एएनएम के स्वीकृत पदों की संख्या 1100 के करीब है. इसमें पूर्व से 346 एएनएम जिले में कार्यरत थी. राज्य स्तर से 546 एएनएम बहाल किये जाने के बाद एएनएम की कुल संख्या 882 हो गयी है. इसके अतिरिक्त एनएचएम द्वारा निविदा पर बहाल 121 एएनएम विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर अपनी सेवाएं दे रही हैं.

प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में होगा गुणात्मक सुधार

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि बड़ी संख्या में एएनएम की तैनाती से जिले की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा. एएनएम को ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बहाली जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगी. इससे सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के क्रियान्वयन में गति आयेगी. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सभी एएनएम पूर्ण निष्ठा व जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें. ताकि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version