प्रतिनिधि, फारबिसगंज अररिया एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर फारबिसगंज पुलिस ने थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने नेतृत्व में स्थानीय रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर एक एक लड़की को बरामद किया है. बताया जाता है कि एक लड़की के होने की गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष ने एसपी के निर्देश पर विशेष छापामारी टीम का गठन किया. इस पर कार्रवाई करते हुए उक्त लड़की को बरामद किया. पुलिस ने पीड़िता को बरामद करने के बाद उसकी चिकित्सीय जांच के बाद माननीय न्यायालय में बयान कराया जा रहा है. यही नहीं छापेमारी के बाद थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने अपने बयान पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा अनि कुमारी बबिता, आदित्य किरण, राजनंदनी सिन्हा, प्रीति कुमारी, अमित राज, आकाश कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हु, कहा कि घटना में सम्मिलित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है, साथ ही पीड़िता के बयान के आधार पर अन्य लड़कियों की बरामदगी के लिए भी छापामारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें