कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैलोखर के गरैया वार्ड संख्या दो निवासी मो वारिश के 23 वर्षीय पुत्र साढ़े तीन माह पूर्व मजदूरी करने घर से बंगलुरू गया था. जहां वह बीते शनिवार को मकान का काम करने के क्रम में तीन मंजिला इमारत से नीचे गिर पड़ा. जिससे वह घायल हो गया, आनन-फानन में इलाज के लिए लोगों ने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि शव को सोमवार को हवाई जहाज से बागडोगरा लाया गया. जहां से गांव गरैया लाया गया. शव के पहुंचते ही गांव में मातम छा गया और मृतक के घर लोगों की भीड़ लग गयी.
संबंधित खबर
और खबरें