दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, बिहार के अररिया में युवक की गला रेतकर हत्या

Crime News: बिहार के अररिया के जहांगीर बस्ती में एबीसी नहर के किनारे सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

By Abhinandan Pandey | April 21, 2025 1:50 PM
feature

Crime News: अररिया जिले के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जहांगीर बस्ती में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एबीसी नहर के किनारे एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 27 निवासी 40 वर्षीय मो. कलाम के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और डीआईयू की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है. पुलिस को शक है कि हत्या की वारदात को रात के अंधेरे में अंजाम दिया गया है. मृतक के गले पर गहरे जख्म के निशान हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने काफी नजदीक से वार किया होगा.

रात 9 बजे घर से निकले फिर वापस नहीं लौटे

मृतक के छोटे भाई मो. सद्दाम ने बताया कि मो. कलाम रविवार की रात लगभग 9 बजे घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे. परिवार वालों ने सोचा कि वे किसी परिचित के यहां रुक गए होंगे. लेकिन सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर मृत अवस्था में उनकी तस्वीर देखकर परिजनों के होश उड़ गए.

चाय की दुकान से होता था परिवार का भरण पोषण

स्थानीय वार्ड पार्षद आबिद हुसैन ने बताया कि मो. कलाम मेहनतकश इंसान थे. वह चाय की दुकान चलाने के साथ-साथ टोटो भी चलाते थे. परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं जो बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि हत्या के इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Also Read: बिहार की विरासत को मिलेगी नई उड़ान, इन 59 प्रोडक्ट्स को मिल सकता है GI टैग

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version