Home बिहार अररिया मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

0
मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के मधुरा उत्तर में छापेमारी अभियान चलाकर मारपीट मामले के नामजद एक आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया. गिरफ्तार आरोपित में मधुरा उतर वार्ड 4 निवासी धर्मेंद्र साह पिता राजकुमार साह बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———– बिजली चोरी मामले में दो पर प्राथमिकी दर्ज फारबिसगंज. फारबिसगंज विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रखंड की मझुआ पंचायत में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सहायक विद्युत अभियंता कोमल कुमारी, कनीय अभियंता अरविंद कुमार मझुआ पंचायत के वार्ड 07 मो गयास व उपभोक्ता संख्या 104202439528 को अवैध बिजली जलाने पर पकड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version