फारबिसगंज. परमप्रेममय श्रीश्री ठाकुर के मंदिर सह सत्संग केंद्र फारबिसगंज में सत्संग के वर्तमान आचार्य परम पूज्यपाद आचार्य देव का शुभ 58वां जन्मदिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों सत्संग प्रेमी ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत माताओं द्वारा मातृ सम्मलेन से हुई. जिसमें माताओं की जागृति की बात की गयी. एक मां किस तरह अपने बच्चे को आदर्श मनुष्य बना सकती है. इस विषय पर चर्चा -परिचर्चा की गयी. उसके बाद विभिन्न धर्मग्रंथों के पाठ के पश्चात् सत्संग व नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें कौशल भगत, आयुष झा, पूजा देवी, मोनिका भगत व मोनिषा द्वारा एक से एक भजन प्रस्तुत किया. वहीं स्वस्ति सुंदरी दे, पूनम भगत व स्थानीय ऋत्विक समीर दा द्वारा आचार्य देव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया. मौके पर समीर कुमार दे, विजयकांत झा, ब्रजेंद्र नारायण सिंह, हीरालाल दास, वीरेंद्र मंडल ,राजाराम राय, शिव कुमार अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, विजय भगत ,कपिल केसरी, पीयूष अग्रवाल, रवींद्र शर्मा, कौशल भगत, बिनोद साह, बैद्यनाथ राय, अचीतानंद भगत, किशन कुमार, आयुष झा, योगेंदर राम सहित अन्य भक्त मौजूद थे.13
संबंधित खबर
और खबरें