सिकटी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाभवन में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ की अध्यक्षता में बीएलओ व पर्यवेक्षक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बीएलओ द्वारा अब तक के किये गये कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गयी. बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक के दौरान बीएलओ को मतदाता सूची में योग्य अभ्यर्थियों का नाम जोड़ने, हटाने व सुधार करने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही साथ लिंगानुपात में सुधार करने का आदेश दिया गया. उन्होंने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप प्रारूप छह के तहत नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, प्रारूप सात के तहत हटाने एवं प्रारूप आठ के तहत वोटर लिस्ट में नाम सुधारने के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया. इस मौके पर मास्टर ट्रेनर निखिल चंद्र, पंकज कुमार मंडल, सुंदरलाल मंडल, चितरंजन कुमार यादव, ताराचंद राम, संजय विश्वास, राजेश मंडल, मो हातिम सहित दर्जनों बीएलओ मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें