भरगामा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज डीसीएलआर के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीओ शशिभूषण सुमन ने की. इस बैठक में क्षेत्र के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया व मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण सहित चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन के साथ विचार-विमर्श किया. बैठक में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष व जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, जन सुराज के सुबोध श्रीवास्त, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक कुमार सिंह, भाकपा माले के प्रखंड सचिव अशोक श्रीवास्तव व भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदोरिया सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में बीडीओ शशिभूषण सुमन ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है. सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षा है कि वे आचार संहिता का पालन करें व समाज में शांति व सद्भाव बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग दें. जन सुराज नेता सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हो व कोई बाहरी प्रभाव न हो. भाकपा माले के अशोक श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके. यह भरोसा दिलाया कि चुनावी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाएगा व किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी.5
संबंधित खबर
और खबरें