सभी अखाड़ाें को लेना होगा लाइसेंस : एसडीओ

जुलूस के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 2, 2025 8:26 PM
an image

फारबिसगंज. मोहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी अखाड़ा के लाइसेंसधारी व मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित हुए. बैठक में मौजूद लाइसेंसधारियों, मोहर्रम कमेटी के लोगों व गणमान्य लोगों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने कहा कि सभी अखाड़ा निकालने वाले तीन जुलाई तक थाना से लाइसेंस प्राप्त कर लें बिना लाइसेंस का जुलूस निकालने वाले अखाड़ा के खिलाफ प्रशासन करेगी कड़ी कानूनी कार्रवाई. सभी अखाड़ा अपने अपने वोलेंटियर्स का आधार कार्ड, फोटो सहित सूची उपलब्ध कराये व आपसी भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाएं. जबकि एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि सभी लाइसेंसधारी व अखाड़ा अपने अपने रूट व निर्धारित समय का अनुपालन करेंगे. मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,बीडीओ संजय कुमार,सीओ ललन कुमार ठाकुर,नप ईओ सूर्यानंद ठाकुर, पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, कमेटी के अध्यक्ष दिलशाद अहमद,प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी,गालिब आजाद,पूनम पांडिया, इजहार अंसारी,मनोज विश्वास, तनवीर आलम,गुलाम रसूल,नूर मास्टर सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version