बिहार में हो रहा चौतरफा विकास : शगुफ्ता

125 यूनिट बिजली फ्री कर जनता को दी बड़ी राहत

By PRAPHULL BHARTI | July 20, 2025 6:34 PM
an image

अररिया. जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश नेत्री सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने रविवार को शहर के आजाद नगर वार्ड संख्या 19 में जनसंवाद के माध्यम से लोगों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कराये गये विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की. जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम ने कहा कि बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है. नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को 125 यूनिट बिजली फ्री कर एक बड़ा तोहफा दिया दिया है. इससे बिहार के लोगों को काफी लाभ होगा. नीतीश कुमार द्वारा बिहार में कराये गये विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बूथ स्तर तक पहुंचकर बूथ कमेटी का गठन और क्षेत्र के लोगों तक किए गए विकास कार्यों को पहुंचना है. बैठक की अध्यक्षता जदयू नगर महिला अध्यक्ष तसनीम कौसर ने की. जबकि जदयू महिला जिलाध्यक्ष सुशीला साह मौजूद थी. मौके पर अल्पसंख्यक जदयू जिलाध्यक्ष डॉ एम आलम ,सीताराम मंडल के अलावा गुड्डू व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.6

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version