फारबिसगंज. एसडीओ रंजीत कुमार रंजन व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में बुधवार को विशेष अतिक्रमण मुक्ति अभियान चला कर शहर के ऐतिहासिक काली मेला परिसर स्थित नप की सरकारी भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण कारियों से मुक्त करा दिया. उक्त सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के बाद एसडीओ व एसडीपीओ की मौजूदगी में नप ने उक्त भूमि की टीन से घेराबंदी कराने का कार्य भी शुरू कर दिया. उक्त भूमि को अतिक्रमण हटाने व घेराबंदी का विरोध करने वाले लोगो की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना व स्पष्ट शब्दों में उक्त जमीन को खाली करने को कहा. उन्होंने कहा कि जो भूमिहीन है उन्हें सिमराहा में जमीन उपलब्ध करायी जा रही है वहां जाये. एसडीओ व एसडीपीओ के समझाने के बाद सभी शांत हुए. नप ने जेसीबी चला कर अतक्रमण हटाते हुए उक्त भूमि की घेराबंदी का कार्य शुरू कर दिया. मालूम हो कि इससे पूर्व तत्कालीन एसडीओ शैलजा पांडेय के नेतृत्व में विगत 15 मई को अनुमंडल प्रशासन ने काली मेला के समीप उक्त सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया था. इसके बाद 04 जून को भी वर्तमान एसडीओ रंजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटाया गया था. अतिक्रमण नहीं हटाने वाले को अतिक्रमण हटा लेने का सख्त निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद अतिक्रमण नही हटाने पर बुधवार को अनुमंडल प्रशासन ने ये कार्रवाई की है.
संबंधित खबर
और खबरें