परवाहा. रानीगंज प्रखंड के जगता खरसाही पंचायत में सफाई कर्मियों ने लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने से कार्य बहिष्कार कर दिया. सफाई कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले एक साल से मानदेय नहीं मिला है, जिससे उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. प्रदर्शन में शामिल युवा नेता मनीष यादव ने बताया कि सफाई कर्मियों को प्रत्येक माह के सात तारीख तक वेतन देने का प्रावधान है, लेकिन इस नियम को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर पंचायत को स्वच्छ रखते हैं. इसके बावजूद उनके हक का वेतन उन्हें नहीं मिल रहा. मौके पर स्वच्छता कर्मी अजय मलिक, अनिल, बसंत, छोटू, रामू मलिक, राजू, विजेंद्र, श्यामदेव, शहनाज आलम, शीतल ऋषिदेव, मुकेश आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें