नाराज स्वच्छता कर्मियों ने किया प्रदर्शन

काम का किया बहिष्कार

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 31, 2025 7:06 PM
an image

परवाहा. रानीगंज प्रखंड के जगता खरसाही पंचायत में सफाई कर्मियों ने लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने से कार्य बहिष्कार कर दिया. सफाई कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले एक साल से मानदेय नहीं मिला है, जिससे उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. प्रदर्शन में शामिल युवा नेता मनीष यादव ने बताया कि सफाई कर्मियों को प्रत्येक माह के सात तारीख तक वेतन देने का प्रावधान है, लेकिन इस नियम को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर पंचायत को स्वच्छ रखते हैं. इसके बावजूद उनके हक का वेतन उन्हें नहीं मिल रहा. मौके पर स्वच्छता कर्मी अजय मलिक, अनिल, बसंत, छोटू, रामू मलिक, राजू, विजेंद्र, श्यामदेव, शहनाज आलम, शीतल ऋषिदेव, मुकेश आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version