
नियुक्ति को लेकर अफरातफरी का माहौल, जानकारी के अभाव में भटक रहे हैं अभ्यर्थी 1-प्रतिनिधि, अररिया जिले में टोला सेवक व तालीमी मरकज के रिक्त पदों पर बहाली को लेकर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. सही जानकारी के अभाव में अभ्यर्थी जहां तहां भटक रहे हैं. इतना हीं नहीं बहाली के नाम पर गांव में बिचौलिया के द्वारा अवैध तरीके से राशि की वसूली भी की जा रही है. ऐसी शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष सह अक्षर आंचल योजना के संयोजक आफताब अजीम व डीइओ संजय कुमार ने आपस में बातचीत की. दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि रिक्त स्थान पर जो भी बहाली होगी. वह पूरी तरह पारदर्शिता व नियमानुसार हीं होगा. बिचौलिया से बचने की अपील की. पिछले एक माह से ऐसी शिकायत प्राप्त हो रही है कि सीधे साधे बेरोजगार युवक से बहाली करा देने के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है. ऐसे में जिप अध्यक्ष आफताब अज़ीम व डीइओ संजय कुमार ने वैसे तमाम अभ्यर्थी से किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो भी नियुक्ति होगी पूरी तरह नियमानुसार और पारदर्शिता के साथ होगी. जिप अध्यक्ष पप्पू अज़ीम ने इस पूरे मामले को लेकर जिला पदाधिकारी को भी लिखित रूप से जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न पंचायतों में रिक्त स्थान को भरने के लिये इनकी नियुक्ति होना है. लेकिन विभाग द्वारा कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं करने के कारण हीं अफरा तफरी का माहौल बना हुआ. उन्होंने कहा आवेदन करने कि निर्धारित तिथि भी खत्म हो चुकी है. लेकिन सही जानकारी व स्पष्ट मार्गदर्शिका नहीं निकालने के कारण अभ्यर्थी भटकते हैं. मालूम हो कि अररिया जिला में कुल 76 टोला सेवक व 27 तालीमी मरकज की नियुक्ति होना है. लेकिन राज्य से प्राप्त पत्र के अनुसार तिथि का पालन नहीं किया गया. जिससे कही न कहीं संदेह की स्थिति बनती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है