अररिया. अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के फरासूत गांव के वार्ड संख्या 03 में मंगलवार को एक भीषण आग लग गयी. जानकारी के अनुसार, यह आग पुआल की ढेर में लगी और पास ही स्थित एक घर में फैल गयी. इससे घर का सारा सामान जल गया. इस घटना में दो गाय भी झुलस गयी. वहीं बलवात गांव वार्ड संख्या 07 में मंगलवार की दोपहर 3 बजे के करीब एक भीषण आग लगने से चार घर पूरी तरह से जल गया. इससे घरों में रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर सहित जरूरी कागजात भी जल गये. इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया. हालांकि, आग की सूचना मिलते ही स्थानीय अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.
संबंधित खबर
और खबरें