बच्चों के हक व संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान जरूरी

बाल कल्याण व संरक्षण समिति की हुई बैठक

By PRAPHULL BHARTI | June 23, 2025 6:47 PM
an image

अररिया. अररिया प्रखंड स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय बाल कल्याण व संरक्षण समिति की बैठक प्रमुख अब्दुल हन्नान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. प्रखंड स्तरीय इस बैठक में बाल कल्याण व उनके संरक्षण को लेकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. लगभग एक साल बाद आयोजित इस प्रखंड स्तरीय बैठक में सूचना के अभाव में एक भी मुखिया शामिल नहीं हो सके. सूचना के अभाव में लोगों की उपस्थिति नहीं हो सकी. सिर्फ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी ही इस बैठक में शामिल हो सके. बैठक में बाल कल्याण व उनके हक हकूक व अधिकार के संरक्षण पर विशेष रूप से चर्चा हुई. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अब्दुल हन्नान, बीडीओ अनुराधा, सीडीपीओ राजेश रंजन, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी, प्रखंड अंकेक्षण पदाधिकारी, उर्दू अनुवादक खुशबू दिलकश, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सुभाष गुप्ता सभी महिला पर्यवेक्षिका के अलावा प्रखंड कर्मी बैठक में मौजूद थे. जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस कमेटी की बैठक हर महीने एक बार निश्चित रूप से होनी है लेकिन आज लगभग एक वर्ष के बाद ये बैठक हुई बावजूद इसके इस महत्वपूर्ण बैठक में एक भी मुखिया मौजूद नहीं थे, ऐसे में इस बैठक का कोई मतलब नहीं रह जाता है. प्रमुख ने कहा कि अगले महीने इस बैठक को फिर से कराये जाये व इस बैठक की सूचना तमाम मुखिया व सदस्यों को निश्चित रूप से देना सुनिश्चित करने को कहा. तभी हम बाल कल्याण व उसके अधिकार के संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल हो सकती है.1

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version