सरकार भवन में जल-जमाव देख भड़के बीडीओ

बीडीओ ने किया पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 26, 2025 9:04 PM
feature

-4- प्रतिनिधि, भरगामा बीडीओ शशिभूषण सुमन ने सिरसिया हनुमानगंज पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भवन की बदहाल स्थिति व अव्यवस्था को देखकर उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को जमकर फटकार लगायी. बीडीओ ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए मामले की जानकारी डीएम को देने की बात कही है. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पाया कि सरकार भवन के अंदर लगभग पांच इंच तक पानी जमा था. जिससे परिसर की साफ-सफाई व रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. भवन के अंदर जरूरी सामान इधर-उधर बिखरे हुए थे. कई जगहों पर फर्श भी उखड़ चुका था. इससे भवन की निर्माण गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान लग गया है. बीडीओ श्री सुमन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पंचायत सरकार भवन के लिए करीब चार लाख रुपये की राशि फर्नीचर खरीद के लिए निकाली गयी थी. लेकिन निरीक्षण के दौरान भवन में एक भी फर्नीचर मौजूद नहीं मिला. इससे स्पष्ट है कि फंड के उपयोग में लापरवाही बरती गयी है. उन्होंने कहा कि सिरसिया हनुमानगंज पंचायत सरकार भवन की इस दुर्दशा को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ डीएम को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version