अररिया. शनिवार को अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत हड़िया में आयोजित विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अररिया जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा शामिल हुए. इस मौके पर उनके साथ अररिया के डीएम अनिल कुमार भी मौजूद थे. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने पंचायत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लाभुकों को शत प्रतिशत रूप से प्राप्त हो साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि बाबा साहेब आंबेडकर के मुताबिक समाज के हर व्यक्ति को लाभ मिल सके. प्रभारी मंत्री ने शिविर अंतर्गत वासगीत भूमि पर्चा, जन्म-मृत्यु, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आदि प्रमाणपत्रों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया. इस मौके पर एसडीओ रवि प्रकाश, बीडीओ अनुराधा व वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. इस शिविर में पंचायती राज के प्रतिनिधि व योजना के लाभुक भी मौजूद थे. पंचायत के मुखिया परवेज आलम ने अपने पंचायत में अतिथियों का स्वागत किया. 2
संबंधित खबर
और खबरें