Bihar Four lane: बिहार को एक और फोरलेन की सौगात, 58 किमी लंबी सड़क पर हवा से बात करेंगी गाड़ियां

Bihar Four lane: बिहार के अररिया में 58 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनने वाली है. इसके निर्माण से अररिया और सुपौल के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा. साथ ही जिले को जाम से भी मुक्ति मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 7, 2025 9:48 AM
an image

Bihar Four lane: बिहार में अब कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर ध्यान दिया जा रहा है. कई सड़कों को निर्माण किया जा रहा है. फ्लाइओवर बनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के अररिया जिला में हाईवे का जाल बिछ रहा है. यहां पहले से ही फोरलेन सड़क के साथ एनएच 327 E पर गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं. अब आने वाले दिनों में जिले में एक और फोरलेन सड़क का निर्माण होगा, जिसको लेकर कवायद चल रही है. यह फोरलेन सड़क परसरमा-जीरोमाइल होगी. यह सुपौल जिले के परसरमा से निकलकर किशनपुर, पिपरा, त्रिवेणीगंज होते हुए अररिया के भरगामा, रानीगंज होते हुए अररिया जीरोमाइल में एनएच 327 E से मिलेगी. इस फोरलेन के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. जल्द ही इसके लिए जमीन अधिग्रहण से पहले की प्रक्रिया समेत निर्माण को लेकर प्रारूप पर काम शुरू होगा.

तीन प्रखंडों में होगा जमीन का अधिग्रहण

परसरमा-जीरोमाइल फोरलेन के लिए तीन प्रखंड के 35 मौजा में जमीन का अधिग्रहण होगा. जानकारी के अनुसार, इस फोरलेन सड़क की लंबाई अररिया में 58 किलोमीटर लंबी होगी, जो जिले के भरगामा, रानीगंज और अररिया प्रखंड से होकर गुजरेगी. इसके तैयार होने से सुपौल और अररिया के बीच दूरी की कम हो जाएगी और लोगों को इस जिसे से उस जिले जाने में काफी आसानी होगी. साथ ही समय की भी बचत होगी.

जिले में हैं दो नेशनल हाईवे

फिलहाल अररिया जिले से होकर दो एनएच गुजरते हैं, जिसमें एनएच 27 पूर्णिया जिले के जीरोमाइल से निकलकर अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज, प्रतापगंज, सिमराही, सरायगढ़, निर्मली होते हुए दरभंगा, मुजफ्फरपुर निकल जाता है. वहीं, एनएच 327 E सुपौल से निकलकर पिपरा, त्रिवेणीगंज, जदिया, भरगामा, रानीगंज, अररिया, जोकीहाट, ठाकुरगंज हाेते हुए सिल्लीगुड़ी निकल जाता है. एनएच और सड़कों के विस्तार से जिले के विकास को नई पंख मिल रही है. यहां से आसपास के जिलों सहित पटना आने-जाने में लोगोंं को काफी आसानी हो रही है. वहीं एनएच और सड़काें का जाल बिछने से आवागमन भी सुलभ हुआ है.

लैंड ऑफिसर ने क्या कहा?

अररिया के जिला भू अर्जन अधिकारी वसीम अहमद ने इस फोरलेन को लेकर कहा कि परसरमा-जीरोमाइल फोरलेन सड़क लगभग 58 किमी लंबी होगी. यह जिले के तीन प्रखंड अररिया, रानीगंज और भरगामा होकर गुजरेगी. जो सुपौल जिले के परसरमा में मिलेगी. इसके लिए इन तीन प्रखंड के 35 मौजा में जमीन चिह्नित कर अधिग्रहण किया जाएगा.

ALSO READ: Bihar News: वाह रे किसानी! खेत के बदले हवा में उगा दिया आलू, अब दूर-दूर से सीक्रेट जानने पहुंच रहे लोग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version